उड़ीसा के कालीमेला इलाके में माओवादियों और पुलिस में मुठभेड़
उड़ीसा के मलकानगिरी जिले के कालीमेला इलाके में माओवादियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई | जिसके चलते बीएसएफ के जवानों ने एक माओवादी को मार गिराय लेकिन उसके शव को बरामद नही कर पाई| इस मुठभेड़ में बीएसएफ का जवान गंभीर रुप से घायल हो गया| आपको बता दे कि| कल कुछ नक्सली गम्पाकोन्डा गांव में घुसे और इस गांव से तीन लोगों का अपहरण किया था| जिनमें से एक वहां के स्थानीय सरपंच का बेटा था| वही किडनैप किए गए तीन लोगों में से एक माओवादियों के चंगुल से भागने में भी कामयाब रहा।