डी पी बुच बने गुजरात के नए लोकायुक्त सड़क दुर्घटना में 12 की मौत, 9 घायल 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए तेजपाल अरविन्द एक घमंडी इंसान हैं: मुख्तार अब्बास नकवी माही ब्रिगेड जीतेगी आखिरी वनडे या अफ्रीका करेगा क्लीन स्वीप अन्ना के आंदोलन का आज दूसरा दिन मोदी के खिलाफ नंदन निलेकणि हो सकते हैं समलैंगिक रिश्तों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
उड़ीसा के कालीमेला इलाके में माओवादियों और पुलिस में मुठभेड़

 

 
उड़ीसा के मलकानगिरी जिले के कालीमेला इलाके में माओवादियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई | जिसके चलते बीएसएफ के जवानों ने एक माओवादी को मार गिराय लेकिन उसके शव को बरामद नही कर पाई| इस मुठभेड़ में बीएसएफ का जवान गंभीर रुप से घायल हो गया| आपको बता दे कि| कल कुछ नक्सली गम्पाकोन्डा गांव में घुसे और इस गांव से तीन लोगों का अपहरण किया था| जिनमें से एक वहां के स्थानीय सरपंच का बेटा था| वही किडनैप किए गए तीन लोगों में से एक माओवादियों के चंगुल से भागने में भी कामयाब रहा।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn