महाराष्ट्र में शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड को मंजूरी
देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र ने शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड बनाने को मंज़ूरी दे दी है इस बोर्ड की अध्यक्षता राज्य के मुख्य सचिव करेंगे, साथ ही दूसरे मंत्रालयों के सचिव इस बोर्ड में शामिल होंगे, वहीं महाराष्ट्र में गन्ने की कीमत तय करने के लिए रंगराजन कमेटी के प्रस्तावों को मान लिया गया है| गन्ने की कीमतें सत्तर और तीस के अनुमात में तय होंगी| इस फॉर्म्यूले के हिसाब से ऐसी शुगर मिल जो चीनी के अलावा किसी और बाय प्रोडक्ट का निर्माण नहीं करती हैं|
वो अपनी आय के सत्तर फीसदी भाग का भुगतान गन्ना खरीद के लिए करेंगी वहीं तीस फीसदी हिस्सा अपने खर्चों के लिए रखेंगी| वहीं दूसरे बाय प्रोडक्ट का उत्पादन करने वाली मिले इसी फॉर्म्यूले का इस्तेमाल 75 और 25 के अनुपात में करेंगी, बोर्ड आय के इसी हिस्से के आधार पर गन्ने की प्रति क्विंटन कीमत तय करेगा, बोर्ड साल में तीन बार बैठक करेगा|