पिछले साल के मुकाबले FDI में 38% की गिरावट
सितंबर के दौरान देश में प्रत्यक्ष निवेश घटा है| डिपार्टमेंट ऑफ इंड्स्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन के मुताबिक सितंबर के दौरान FDI में पिछले साल के मुकाबले 38% की गिरावट दर्ज हुई है| सितंबर में करीब तीन अरब डॉलर का निवेश हुआ है| वही अप्रैल से सितंबर के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करीब ग्यारह फीसदी गिरा है|
निवेश में गिरावट का सबसे ज्यादा नुकसान सर्विस और टेलीकॉम सेक्टर में हुआ है| हालांकि सरकार उम्मीद जता रही है कि हाल ही में दी गई निवेश छूट से देश में निवेश बढ़ेगा| सरकार ने 12 सेक्टर में FDI नियमों में छूट दी है इन सेक्टर में टेलीकॉम और पेट्रोलियम सेक्टर शामिल हैं |