नई दिल्ली: तमाम सियासी उठापटक के बाद आखिरकार दिल्ली में 'आप' की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है| राष्ट्रपति डॉ.प्रणव मुखर्जी ने उपराज्यपाल नजीब जंग की ओर से दिए गए केजरीवाल के शपथ ग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है| उपराज्यपाल केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद ही शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे| वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली के मुख्य सचिव डी.एम.सपोलिया केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं| कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस मुलाकात में शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर दोनों में चर्चा हो सकती है|
इससे पहले भी सपोलिया केजरीवाल से मिले थे और उनके सामने सरकारी बंगले का प्रस्ताव रखा था, जिसे अरविंद ने ठुकरा दिया था| इससे पहले अरविंद ने केन्द्र की ओर से मुहैया कराई गई जेड प्लस सुरक्षा को भी लेने से इंकार कर दिया था| गौरतलब है कि, अरविंद केजरीवाल और उनके सभी नेताओं ने अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया था कि, वो किसी तरह की सरकारी सुरक्षा, सरकारी बंगले और लालबत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे| शायद यही वजह है कि, अरविंद ने मुख्य सचिव के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था|