मुंबई के डोंबिवली में कैमिकल स्क्रैप के गोदाम में हादसा
मुंबई से सटे डोंबिवली के मानपाडा इलाके के डेयरी गांव के पास केमिकल स्केप के गोदाम में अचानक धमाका हो गया| धमाका इतना तेज था कि केमिकल का डब्बा काफी दूर जाकर गिरा जिसके बाद वहा पर आग लग गई| जिस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये, गौरतलब हो कि धमाके के बाद मौके वारदात पर पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने घटना स्थल पर पहुच कर आग पर काबू पाया गया |