बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद
05 Feb 2014
मुंबई: आज यानि बुधवार को शेयर बाजार से अच्छी खबर मिली है। आज ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी लौटने से आज बाजार ने चढ़ने की कोशिश की। हालांकि बाजार करीब 0.25 की बढ़त के साथ ही बंद हो पाया। अच्छी बात ये है कि निफ्टी 6000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब है।
आज के दिन का कारोबार बंद होने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 20,261 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.5 अंक यानि करीब 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 6,022.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज छोटे-मझौले शेयरों में दिग्गजों के मुकाबले ज्यादा तेजी रही। आज मेटल और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान रहा। हालांकि एफएमसीजी शेयरों की जमकर पिटाई हुई। आज के कारोबार में बात यदि दिग्गज शेयरों पर डाले तो रैनबैक्सी, टाटा स्टील, डीएलएफ, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और एनटीपीसी सबसे ज्यादा 5.7-1.8 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि आईटीसी, बीएचईएल, पीएनबी, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयर 1.8-0.7 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं।