नफ़रत उनका सियासी कारोबार है: सोनिया महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP को ना मिले एक भी सीट: मोदी राजनेता बने जाफरी, लखनऊ से 'AAP' ने बनाया प्रत्याशी नकवी के खिलाफ साबिर करेंगे मानहानि का केस! शर्मनाक: दिल्ली में महिला से गैंगरेप, युवतियों के अपहरण की कोशिश अब एसपी के कैराना से प्रत्याशी ने दिया विवादास्पद बयान जसवंत सिंह 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित सल्लू ने की अमल मलिक की जमकर खिंचाई फिल्म हवा हवाई के लिये श्री देवी ने पार्थो को दिए टिप्स
बेकाबू ट्रक का कहर: बाइक सवार 2 को रौंदा, मौत
06 Feb 2014

 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ़्तार का कहर सामने आया है| मुकुंदपुर रेड लाईट के पास देर रात एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी| इस दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई| बताया जा रहा है कि, मृतक करण और सुनील दोस्त थे और, जिस वक्त ये हादसा हुआ वो अपनी दुकान से घर जा रहे थे| इसी दौरान मुकुंदपुर रेड लाईट के पास बेकाबू ट्रक ने इन्हें रौंद दिया| घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया| मृतकों के परिजनों का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल हो गया| फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है|

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn