ऊंचाई के नए शिखर पर बाजार, सेंसेक्स 24 हजार के पार
13 May 2014

 

मुंबई: शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे सत्र में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है| एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत के संकेतों के बाद बाजार में जमकर खऱीदारी दिखी हालांकि, बाज़ार की इस दौड़ पर कुछ एक्सपर्ट आखें बंद कर भरोसा न करने की भी सलाह दे रहे हैं| 2014 लोकसभा चुनावों के नतीजे निकलने में 48 घंटों से भी ज्यादा का वक्त है लेकिन, दलाल स्ट्रीट पर जश्न शुरू हो चुका है| एग्जिट पोल से हरी झंडी मिलते ही बाज़ार अब तक की अनछुई ऊंचाईयों को अपना घर बनाने में जुट गया है| मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स ने चौबीस हज़ार का भी स्तर तोड़ दिया| शेयर बाज़ार में मौजूदा उछाल का दौर शुक्रवार 9 मई को शुरू हुआ|
 
जब कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 23 हज़ार का स्तर पार किया| अंतिम चरण के मतदान यानि कि, 12 मई को भी बाज़ार में तेजी जारी रही और सेंसेक्स ने एक बार फिर 23572 का नया उच्चतम स्तर छू लिया वहीं मंगलवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 24 का स्तर तोड़ कर अब तक का नया उच्चतम स्तर बनाया यानि कि, महज तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब डेढ़ हज़ार अंक उछल गया है| बाज़ार की इस उछाल को सीधे मोदी की जीत से जोड़ा जा रहा है उम्मीदें इस कदर हावी हैं कि, शकुन-अपशकुन मानने वाला दलाल स्ट्रीट 13 के आंकड़े की भी परवाह नहीं कर रहा है|
 
मोदी को 13 सितंबर को बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, इस दिन शुक्रवार था और सेंसेक्स का स्तर 19733 पर था, इसके ठीक 8 महीने बाद सेंसेक्स मंगलवार को यानि 13 मई को 24,047 के स्तर के पार पहुंच गया है यानि, 8 महीने में सेंसेक्स करीब 22 फीसदी उछला है| मोदी को लेकर उम्मीदें इस कदर हावी थी कि, इन 8 महीनों में लगातार गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला 22 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक चला जिसमें सेंसेक्स लुढ़कर 1126 अंक नीचे आया लेकिन, इस हाल में भी सेंसेक्स 13 सिंतबर के स्तर से पांच सौ अंक ऊपर ही था| लेकिन, बाज़ार में मौजूदा तेजी आम निवेशकों के सामने कई सवाल भी खड़े कर रही है|

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn