फिल्म ‘गुलाब गैंग’ की रिलीज पर HC ने लगाई रोक
05 Mar 2014
नई दिल्ली: रिलीज से पहले एक बार फिर से माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म ‘गुलाब गैंग’ मुसीबत में पड गई है। दरअसल, आज दिल्ली उच्च न्यायलय ने फिल्म के रिलीज होने पर 8 मई तक के लिए रोक लगा दी है। यह फैसला कोर्ट ने गुलाब गैंग संगठन की संस्थापक संपत पाल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए लिया।
संपत पाल ने कोर्ट के समक्ष दायर की गई याचिका में दलील दी थी कि, इस फिल्म को बनाने से पहले अथवा रिलीज तिथि तय करने से पहले उनसे किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। संपत का कहना है कि, यह फिल्म उनकी वास्तविक जीवन पर आधारित है लिहाजा फिल्म को रिलीज करने से पहले उनकी परमिशन ली जानी आवश्यक है। कोर्ट ने संपत की दलीलों को सही मानते हुए फिल्म के रिलीज पर 8 मई तक के लिए रोक लगा दी है।
05 Mar 2014