दिल्ली पुलिस के SI पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप
06 Feb 2014
नई दिल्ली: जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो समाज में सुरक्षा की गुहार आखिर कोई किससे लगाएगा| दिल्ली पुलिस किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती है| महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर ही एक युवती से रेप करने का आरोप लगा है| दरअसल, साउथ दिल्ली के साकेत थाने में एक 19 वर्षीय युवती ने साउथ ईस्ट दिल्ली के अंबेडकरनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है| पीड़ित युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है| बता दें कि, पुलिस जब सब इंस्पेक्टर के छतरपुर स्थित घर पर पहुंची तो घर पर ताला जड़ा मिला साथ ही, आरोपी अंबेडकरनगर थाने से भी फरार मिला| फिलहाल साकेत थाने की पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू करके फरार सब इंस्पेक्टर की तलाश शुरू करने के लिए टीम तैनात कर दी है|