नीतीश सरकार में मंत्री शाहिद अली पर गंभीर आरोप
08 Feb 2014
पटना: बिहार में सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कितने भी दावे करलें लेकिन, उनके तमाम दावों की पोल खुद उनके ही मंत्री खोल देते हैं| अब बिहार में सुशासन बाबू नीतीश कुमार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहीद अली खान पर एक गंभीर और हैरान करने वाला आरोप लगा है| यूं तो शाहिद अली खान अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं लेकिन, इस बार मामला काफी गंभीर है| मंत्री शाहीद अली खान पर केंद्रीय गृह विभाग के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि, इंडियन मुजाहिद्दीन के साथ उनकी सांठ-गांठ है|
हालांकि, इस मामले में मंत्री शाहीद अली खान ने कहा है कि, अगर किसी एजेंसी ने मुझ पर लगे आरोप साबित कर दिए तो, वो खुद फांसी चढ़ जाएंगे| वहीं, बिहार पुलिस ने भी इस मामले पर सफाई देते हुए मंत्री शाहीद अली खान को पूरी तरह से निर्दोष साबित किया है| अब आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो जांच का विषय है लेकिन, नीतीश कुमार पर हमला बोलने के लिए विरोधियों को एक मौका और मिल ही गया| इस मुद्दे पर जहां जेडीयू नेता शाहिद अली खान का बचाव करते नजर आए तो वहीं, बीजेपी ने इस मुद्दे पर जमकर हमला बोला|
बीजेपी नेता कीर्ती आजाद ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, इंडियन मुजाहिदीन और पाकिस्तानी आतंकी संगठन बिहार में अपनी जड़े जमा चुका है| आजाद ने तो यहां तक कह दिया कि, बिहार आतंकवाद का गढ़ बन चुका है| वहीं, बीजेपी के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि, शाहिद अली खां की देश के प्रति निष्ठा सर्वोपरि है लेकिन, बीजेपी का बयान उसकी सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाता है| नीतीश ने बीजेपी को मर्यादा में रहने की सलाह दी|