सैफ तीन अलग अवतार में नजर आएँगे
सैफ अली खान की बुलेट राजा फिल्म भले ही बड़े पर्दे पर इतना खास कमाल ना कर पाई हो लेकिन, छोटे नवाब कभी हार नहीं मानते| बुलेट राजा के बाद सैफ अब अपने तीन तीन अवतारों के साथ करने जा रहें है| कुछ ऐसा जिसे पहले किसी ने नहीं देखा- हम तुम, रेस, कॉकटेल और ना जाने कितनी ही हिट फिल्में दे चुके| सैफ अली खान आज बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं| फिर तिग्मांशू धूलिया के डायरेक्शन में बनी उनकी हालिया रिलीज बुलेट राजा ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई ना की हो लेकिन फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया| इससे पहले भी आप फिल्म लव आज और कल में डबल रोल में दिखाई दिए थे| लेकिन अब इतने सफल करियर के बाद सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म में करने जा रहे हैं| कुछ ऐसा जिससे उनके फैन्स को मिलेगा तिगुना मनोरंजन|
सैफ अली खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म हमशक्ल में बिजी हैं| जहां इस फिल्म में सैफ तीन अलग अवतार में नजर आने वाले है| सैफ अब त्रिपल अवतार में करने जा रहें है| साजिद खान के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म को वासु भगनानी प्रोड्यूस कर रहें है| सैफ के साथ इस कॉमेडी फिल्म में रितेश देशमुश, राम कपूर और बिपाशा बासु भी नजर आएंगी| बात करें अगर सैफ की तो फिल्म में उनके रोल को लेकर साजिद खान काफी कॉन्शियस हैं| और फिल्म में उनके तीनों अवतारो को लेकर भी वे काफी बारीकी से काम कर रहें है| सूत्रों के मुताबिक सैफ के कई सीन्स काफी मुश्किल है| और इसके लिए काफी टेक्निकल सपोर्ट की जरूरत भी पड़ेगी|
फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने भी सैफ के मेकओवर के लिए खास लॉस एंजिलिस से से टीम बुलाई है| ताकि सैफ के गेटअप में कोई कमी ना हो, साजिद हाल ही में लंदन से फिल्म के कुछ सीन्स पूरा करके लौटे हैं| और फिलहाल फिल्म का कुछ भाग मुंबई के सिटी स्टूडियो में शूट किया जा रहा है| फिल्म के एक अहम सीन में सैफ तीन अलग अलग केरेक्टर के साथ नजर आएंगे| ये सुन कर तो यही लग रहा है की हमशक्ल के लिए सैफ के साथ पूरी स्टारकास्ट काफी मेहनत कर रही है| और फिल्म के एक एक सीन के लिए काफी काम किया जा रहा है| अब सैफ का ये तीन अवतार कैसा है और दर्शकों को ये कितना पसंद आता है ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता लग पाएगा|