मेरी मूर्ति लगवाने में राजनाथ करें मदद: अन्ना
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की लोकपाल कानून को लेकर तारीफ करने के बाद अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं| लोकपाल के लिए जनआंदोलन कर चुके हजारे ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखकर उनसे हरियाणा में अपनी मूर्ति लगाए जाने में आ रही अड़चन को दूर करने में मदद मांगी है| 29 दिसंबर को लिखी गई चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा है हालांकि, वो अपनी मूर्ति लगाए जाने के विरोधी हैं लेकिन, उनके साथ जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पीएल कटारिया और उनकी टीम गुड़गांव के एक चौराहे पर उनकी मूर्ति लगाना चाहती है| लेकिन, उनकी मूर्ति लगने में बीजेपी की हरियाणा ईकाई के एक नेता अड़ंगा लगा रहे हैं| राजनाथ को लिखी चिट्ठी में अन्ना ने राजनाथ से गुजारिश की है कि, वो उनकी मूर्ति लगवाने में कटारिया की मदद करें| अन्ना समर्थकों के मुताबिक हरियाणा बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने इस विवाद को जन्म दिया और अपने राजनीतिक फायदे के लिए अन्ना की मूर्ति का विरोध किया|