अब एसपी के कैराना से प्रत्याशी ने दिया विवादास्पद बयान जसवंत सिंह 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित सल्लू ने की अमल मलिक की जमकर खिंचाई फिल्म हवा हवाई के लिये श्री देवी ने पार्थो को दिए टिप्स T-20 वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया सिद्धु अमृतसर में नहीं करेंगे जेटली के पक्ष में प्रचार पाकिस्तान में मंदिर में लगाई आग, मूर्ती तोड़ी मोदी के लिए उनकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा मैं: नीतीश केजरीवाल पर किया हमला, समर्थकों ने जमकर शख्स को पीटा भारतीय मूल की लापता किशोरी का शव मिला गुजरात में बिजली जाना, यूपी में आना बड़ी खबर: मोदी सोनीपत में मोदी की रैली, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम विरोध के चलते बीजेपी ने की साबिर अली की सदस्यता रद्द
ओलंपिक गेम्स में टूथपेस्ट बम का खतरा!
06 Feb 2014

 

वॉशिंगटन: रुस के सोची शहर में शुक्रवार से शुरु हो रहे विंटर ओलंपिक गेम्स को टूथपेस्ट बम से खतरा है। अमेरिका ने रूस में होने वाले विंटर ओलंपिक के लिए एयरलाइंस सुविधा देने वाली अमेरिकी और विदेशी एयरलाइंस को इसके लिए आगाह किया है।  अमेरिका के होमलैंड सिक्यॉरिटी डिपार्टमेंट ने इन एयरलाइन्स को आगाह किया है कि, वे टूथपेस्ट के ट्यूब पर नजर रखें। रिपोर्ट मे कहा गया है कि, हाल ही में मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, टूथपेस्ट के ट्यूब को विस्फोटक ले जाने के जरिए के तौर पर इस्तेमाल करने की साजिश रची जा सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई है कि इस तरह का अलर्ट जारी करने के पीछे क्या वजह है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn