भारत में नोकिया की मुश्किलें
मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने आशंका जताई है कि भारत में टैक्स मसला न सुलझने पर कंपनी को चेन्नई प्लांट बंद करना पड़ सकता है | फिनलैंड के विदेश मंत्री के मुताबिक दिसंबर 12 से नोकिया माइक्रोसॉफ्ट को अपने उपकरण और सर्विस कारोबार का हस्तांतरण शुरू करेगा| अगर इस दिन तक टैक्स मामला नहीं सुलझाता तो नोकिया को मजबूरन चेन्नई प्लांट को समझौते से बाहर रखना पड़ेगा| मंत्री के मुताबिक ऐसे में सबसे चिंता की बात ये होगी कि कंपनी प्लांट को बंद कर दे | चेन्नई प्लांट में आठ हज़ार लोगों को सीधे तौर पर रोज़गार मिला है|
वहीं कंपनी के सब कॉन्ट्रैक्टर्स के ज़रिए तीस हज़ार लोगों को नौकरियां मिली हैं| टैक्स विभाग ने नोकिया पर करीब दो हज़ार करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी तय की है| मामला अदालत में जाने पर टैक्स विभाग ने नोकिया के सभी एसेट्स की बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लगा दी है। नोकिया ने पिछल महीने ही माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील पर अंतिम मुहर लगाई है |