BREAKING NEWS
मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
88 साल के एनडी तिवारी ने उज्जवला से किया विवाह
15 May 2014

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी ने आखिरकार उज्जवला संग सात फेरे ले ही लिए। एक निजी समारोह में उन्होंने, उज्जवला के साथ हिन्दू रीति-रिवाजों के तहत ब्याह रचा लिया| इस अवसर पर एनडी और उज्जवला के कुछ चुनिंदा करीबी लोग ही मौजूद रहे।
 
उज्जवला शर्मा ने कुछ समय पहले ही एनडी तिवारी के साथ रहने की बात कही थी। जिसके बाद एनडी के पीएस भवानी भट्ट ने उनका साथ छोड़ दिया। रोहित शेखर को सार्वजनिक रुप से अपना बेटा मानने के बाद से ही एनडी ने उज्जवला को भी अपने साथ रखने के संकेत दिए थे। शादी के अवसर पर एनडी ने ग्रे कलर की शेरवानी पहनी जबकि, उज्जवला ने परंपरागत कुमाऊंनी परिधानों को ही तवज्जो दी।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn