88 साल के एनडी तिवारी ने उज्जवला से किया विवाह
15 May 2014
लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी ने आखिरकार उज्जवला संग सात फेरे ले ही लिए। एक निजी समारोह में उन्होंने, उज्जवला के साथ हिन्दू रीति-रिवाजों के तहत ब्याह रचा लिया| इस अवसर पर एनडी और उज्जवला के कुछ चुनिंदा करीबी लोग ही मौजूद रहे।
उज्जवला शर्मा ने कुछ समय पहले ही एनडी तिवारी के साथ रहने की बात कही थी। जिसके बाद एनडी के पीएस भवानी भट्ट ने उनका साथ छोड़ दिया। रोहित शेखर को सार्वजनिक रुप से अपना बेटा मानने के बाद से ही एनडी ने उज्जवला को भी अपने साथ रखने के संकेत दिए थे। शादी के अवसर पर एनडी ने ग्रे कलर की शेरवानी पहनी जबकि, उज्जवला ने परंपरागत कुमाऊंनी परिधानों को ही तवज्जो दी।