एन श्रीनिवासन बनेंगे आईसीसी के नए चेयरमैन
08 Feb 2014
सिंगापुर: बीसीसीअई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अब आईसीसी के नए चेयर मैं बनेंगे। श्रीनिवासन जुलाई से आईसीसी के अगले चेयरमैन होंगे। आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक में प्रशासन और वित्तीय मॉडल से संबंधित नए नियमों पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। बैठक के बाद जारी किये गए विज्ञप्ति के मुताबिक यह निर्णय किया गया है कि, श्रीनिवासन इस साल जुलाई से आईसीसी के चेयरमैन होंगे।
आईसीसी के अनुसार इंग्लैड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ईसीबी के प्रमुख जाइल्स क्लार्क वित्तीय एवं व्यावसायिक मामलों की कमेटी के मुखिया होंगे। यह पद वर्ष 2016 तक संक्रमण काल तक दो साल के लिए होगा और इसके बाद आईसीसी के पूर्णकालिक निदेशकों के बीच चुनाव कराकर आईसीसी बोर्ड प्रमुख को चुना जाएगा।