मुंबई में हड़ताल पर बेस्ट के ड्राइवर, कंडक्टर दिल्लीवासियों को झटका: बिजली, पानी के दाम बढ़े लोग मोदी को सुनने नहीं, समर्थन देने जाते हैं: उमा भारती राहुल को टक्कर देंगी स्मृति, सोनिया के खिलाफ अशोक कुमार 'संगम एक्सप्रेस' में लूट, 4 यात्रियों को गोली मारी हॉलीवुड की कहानी फिर बॉलीवुड में इंडस्ट्री की नई फीमेल खान कंगना
एन श्रीनिवासन बनेंगे आईसीसी के नए चेयरमैन
08 Feb 2014

 

सिंगापुर: बीसीसीअई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अब आईसीसी के नए चेयर मैं बनेंगे। श्रीनिवासन जुलाई से आईसीसी के अगले चेयरमैन होंगे। आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक में प्रशासन और वित्तीय मॉडल से संबंधित नए नियमों पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। बैठक के बाद जारी किये गए विज्ञप्ति के मुताबिक यह निर्णय किया गया है कि, श्रीनिवासन इस साल जुलाई से आईसीसी के चेयरमैन होंगे।
 
आईसीसी के अनुसार इंग्लैड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ईसीबी के प्रमुख जाइल्स क्लार्क वित्तीय एवं व्यावसायिक मामलों की कमेटी के मुखिया होंगे। यह पद वर्ष 2016 तक संक्रमण काल तक दो साल के लिए होगा और इसके बाद आईसीसी के पूर्णकालिक निदेशकों के बीच चुनाव कराकर आईसीसी बोर्ड प्रमुख को चुना जाएगा।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn