मुंबई ब्लास्ट: पुलिस वैन उड़ना चाहता था आतंकी यासीन
08 Feb 2014
नई दिल्ली: जुलाई 2011 को हुए मुंबई बम विस्फोट मामले में जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासिन भटकल ने भीड़-भाड़ वाले दादर क्षेत्र में पुलिस वैन उड़ाने की साजिश रची थी। लेकिन, जबतक यासीन अपने मंसूबो में कामयाब हो पाटा तबतक पुलिस वैन वहां से जा चुकी है।
यासीन इन दिनों महाराष्ट्र एटीएस की कस्टडी में है। एटीएस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, 'यासीन पुलिस वैन में पुलिसकर्मियों को मारना चाहता था।' उन्होंने कहा कि भटकल को उस दिन वहां वाहन नहीं मिला, जिसके बाद उसने पास के एक कूड़ेदान में चौथा विस्फोटक रखा जो फट नहीं सका था। ज्ञात हो कि, 13 जुलाई, 2011 की शाम मुंबई में तीन जगह शक्तिशाली विस्फोट हुए थे जिसमें 21 लोगों की मौत हुई थी।