मोदी बने पीएम तो सांप्रदायिक माहौल खराब हो जाएगा: मायावती
16 Apr 2014
नवांशहर: बसपा सुप्रीमो मायावती बसपा उम्मीदवार लिए वोट मांगने बुधवार को पंजाब के नवांशहर में पहुंचीं। यहाँ से उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, 'गोधरा में हुए दंगों में जो व्यक्ति शामिल रहा हो वो अगर गलती से भी प्रधानमंत्री बन जाता है तो देश में फिर से सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।' साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
कांग्रेस पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि, ‘कांग्रेस अपने युवराज राहुल गांधी का नाम पीएम पद के लिए घोषणा किए बिना हीं चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस सबसे ज्यादा समय सत्ता में रही, लेकिन उसने कुछ नहीं किया। इसलिए वो लोगों की सबसे ज्यादा कसूरवार है। मायावती ने कहा कि, बसपा पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है।
आगे मायावती ने कहा कि, यदि हम यहां किसी भी पार्टी से गठबंधन करते तो दूसरे पार्टी को फायदा होता इसलिए हमने किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया। साथी हीं उन्होंने यह भी कहा कि हमने कोई घोषणापत्र जारी नहीं किया है, क्योंकि बसपा कहने में नहीं बल्कि करने में यकीन रखती है।