नौका दुर्घटना में 6 लोगों के डूबने की आशंका
08 Feb 2014
मिर्जापुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर जिलें में एक नाव के गंगा नदी में पलट जाने से कम से कम छः लोगों के मरने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह नौका दुर्घटना उस समय घटित हुई जब 13 श्रद्धालू नौका में सवार होकर गंगा नदी पार कर रहे थे। सभी शीतला माता के दर्शन करने जा रहे थे।
पुलिस द्वारा दी गए जानकारी के अनुसार, शीतला माता धाम के दर्शन करने जा रहे 13 लोगों से भरी एक नाव चुनार थाना क्षेत्र के अलदपुरा में गंगा नदी में डगमगाकर पलट गयी। पुलिस की माने तो इस नौका हादसे में पांच महिलाम समेत कम से कम छः लोगों की मौत होने की आशंका है। इन सभी छः लोगो का अब तक अत-पता नहीं है। वहीँ, पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, जब नौका डूबने लगी तो लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद वहां उपस्थित कुछ लोग नदी में कूद पड़े और नौका सवार साथ लोगों को किसी तरह नदी से निकाल पाने में कामयाब रहे। लेकिन, छः लोगों की मदद करने में वह नाकाम रहे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और लापता लोगों की तलाश हेतु स्थानीय गोताखोरों की मदद ले रखी है। समाचार प्रेषण तक गोताखोरों ने लापता छः में से किसी को भी बरामद नहीं कर सके थे। आशंका जताई जा रही है कि, सभी छः लोग नदी में डूबकर मर चुके हैं। लापता में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।