BREAKING NEWS
मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
सहवाग ने भी माना मैक्सवेल को आक्रामक
08 May 2014

 

कटक: विस्फोटक वल्लेवाज वीरेन्द्र सहवाग ने भी माना की इन दिनों विश्व क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की ही चर्चा है। आइपीएल के 7 का मौजूदा सीजन जिसमें वो अब तक पांच सौ रन के करीब पहुंच चुके हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं, तमाम क्रिकेट के दिग्गज भी मैक्सवेल को अब तक के सबसे धमाकेदार खिलाड़ियों में गिनने लगे हैं। 
 
इस फेहरिस्त में ताजा नाम जुड़ा है मैक्सवेल की ही आइपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर व । वीरू का कहना है कि मैक्सवेल उनसे (वीरू) और क्रिस गेल से भी ज्यादा धुआंधार खिलाड़ी है। वीरेन्द्र सहवाग से जब ये  सवाल किया गया कि क्या मैक्सवेल की पारियां देखकर अपने फॉर्म के दिनों की याद आती है, तो इस पर वीरू ने कहा, 'नहीं, नहीं मैं इतना धुआंधार नहीं था, मैं थोड़ा जरूर था लेकिन इतना नहीं। मुझे नहीं लगता कि वो (मैक्सवेल) अपने गेम के बारे में ज्यादा चिंता करता है।
 
वह क्रिकेट से ज्यादा गोल्फ की चिंता करता है और गोल्फ का ही ज्यादा अभ्यास करता है। वो सिर्फ पिच पर जाता है, अपना सौ प्रतिशत देता है और खुशी-खुशी वापस आ जाता है भले जो कुछ भी हाथ लगा हो। मुझे लगता है।' सहवाग ने कहा कि उनके मुताबिक मैक्सवेल की बल्लेबाज खुद सहवाग और गेल से भी ज्यादा शानदार है। वीरू का कहना है कि मैक्सवेल और मिलर की जोड़ी बहुत शानदार है, अगर दोनों मिलकर खेल रहे होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं, क्योंकि एक गेंद मिस करता है तो दूसरा अगली गेंद को जड़ देता है। वहीं, वीरू ने साफ किया कि अब तक उनका बल्ला गरजा नहीं है लेकिन मैक्सवेल को देखकर उन्हें लगता है कि जल्द ही उनके बल्ले से भी एक बड़ी पारी निकलेगी।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn