नफ़रत उनका सियासी कारोबार है: सोनिया महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP को ना मिले एक भी सीट: मोदी राजनेता बने जाफरी, लखनऊ से 'AAP' ने बनाया प्रत्याशी नकवी के खिलाफ साबिर करेंगे मानहानि का केस! शर्मनाक: दिल्ली में महिला से गैंगरेप, युवतियों के अपहरण की कोशिश अब एसपी के कैराना से प्रत्याशी ने दिया विवादास्पद बयान जसवंत सिंह 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित सल्लू ने की अमल मलिक की जमकर खिंचाई फिल्म हवा हवाई के लिये श्री देवी ने पार्थो को दिए टिप्स
ट्रिपल सेंचुरी लगा संगकारा ने तोडा कई दिग्गजों का रिकार्ड
05 Feb 2014

 

चटगांव: श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज कुमार संगाकार ने बेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है। इस पारी के साथ ही उन्होंने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक साथ अपना नाम दर्ज करवा लिया।

 

चटगांव में हुए टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर की पहला तेहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए। पहला तो संगकारा ने वीरेंद्र सहवाग से भी ज्यादा तूफानी अंदाज में अपना तिहरा शतक पूरा किया। उन्होंने यह कारनामा बंगलादेशी गेदबाज शाकिब अल हसन के ओवर में लगातार एक चौका और दो छक्के लगाकर 300 का आंकड़ा पार किया। उनके तूफान को 157वें ओवर में नासिर हुसैन ने रोका। हुसैन ने उन्हें लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर सोहाग गाजी के हाथों कैच करवाकर चलता किया।

 

संगकारा ने अपनी 319 रन की पारी में 482 गेंदों का सामना किया। इस दौरान संगाकारा ने 32 चौके व 8 छक्के जड़े। उनकी इसी शानदारा पारी के दम पर श्रीलंका ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी पारी के दौरान वे टेस्ट मैचों के 9वें 11 हजारी भी बने। पहला मैच पारी में 248 रन से जीतने वाली मेहमान श्रीलंका ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। संगकारा की शानदार डबल सेंचुरी के दम पर श्रीलंका ने 500 प्लस रनों का स्कोर बनाया।

 

संगकारा ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर 9 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ख़त्म किया। इसे साथ हीअपनी डबल सेंचुरी के दौरान कुमार संगकारा ने करियर के 11000 टेस्ट रन भी पूरे किए। उन्होंने करियर की 208वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया। संगाककारा से पहले यह रिकार्ड ब्रायन लारा के नाम था। उन्होंने 25 नवंबर 2005 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 11000 रन पूरे किए थे। वह उनके करियर की 213वीं पारी थी। संगकारा ने उनसे पांच पारी पहले यह कमाल कर दिखाया।

 

इस तिहरे शतक के बदौलत संगाकारा ने विश्व के कई बल्लेबाजों के रिकार्ड ध्वस्त किये। संगाकारा ने अपनी 208वीं पारी में तेहरा शतक जड़ा। जबकि, ब्रायन लारा ने 222 वीं पारी, रिकी पोंटिंग ने 222वीं, सचिन तेंदुलकर ने 223वीं, राहुल द्रविड़ ने 234वीं पारी और जैक कैलिस ने 234वीं पारी में यह कारनामा किया था।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn