झारखंड़ के बोकारो जिले से अगवा छात्र मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी
झारखंड़ के बोकारो जिले से अगवा छात्र मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस का कहना है कि अगवा छात्र की हत्या कर दी गई है। अपहर्णकर्ताओ के पास से 3 मोबाईल फोन, और फिरौती के 5 लाख रूपये जब्त किए गए है। बाताया जाता है कि संत जेवियर्स स्कूल में कक्षा 6 में पढने वाला सुधांशु 26 नवंबर के दिन टयूशन के लिए गया था कि तभी छात्र को अगवा कर लिया गया। अपहर्णकर्ताओं ने परिजनों से 20 लाख फिरौती की मांग की थी। जिसमें से 5 लाख फिरौती की रकम अपहर्णकर्ताओं को दे दी गई थी। वही पुलिस भी मामले पर बिहार औऱ झारखंड़ के कई इलाकों में तलाशी ले रही थी। इसी दौरान आरोपियों को धर-दबोच लिया गया।