चुनाव लड़ा हूं और लड़ूंगा तो, अमृतसर सीट से- सिद्धु लोकसभा चुनाव: JD-(U) ने जारी की अपनी पहली सूची मोदी की डिनर पार्टी का BJP ने किया खंडन देवयानी के खिलाफ US में दोबारा केस दर्ज, भारत ने की निंदा जब मैं बोलूंगा तो, बेनक़ाब होंगे कई चेहरे: गिरिराज एसपी प्रत्याशी की सभा में लगे ठुमके बड़बोले नेता हैं सलमान खुर्शीद- शिवसेना फिर केजरीवाल ने मीडिया पर बोला हमला गूगल हैंगआउट के जरिए कार्यकर्ताओं से मुख़ातिब राहुल मोदी के साथ डिनर: चुकाने होंगे 1 लाख से 2.4 करोड़ तक मलेशिया एयरलाइंस का विमान हुआ हाईजैक- जांचकर्ता श्रीरामुलु के बीजेपी में शामिल करने से नाराज़ सुषमा BJP की चौथी लिस्ट आज होगी जारी अब सोने-चांदी के सिक्कों पर दिखेगें सचिन तेंदुलकर नहीं माने गिरिराज, भाजपा का फैसला बदलने से इंकार कार ने चार को रौंदा, आरोपी चालक गिरफ्त में कांग्रेस हार का बहाना तलाश रही है: नरेन्द्र मोदी अदभुत..! महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म कपिल सिब्बल की सभा में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके ‘आप’ नेता कुमार विश्वास के काफिले पर हमला
केजरीवाल और राज ठाकरे में कोई फर्क नहीं- उद्धव
11 Mar 2014

 

मुंबई: शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना को लेकर किसी भी मतभेद या मनभेद से इनकार किया है| माना जा रहा था कि, बीजेपी और एमएनएस की बढ़ती नज़दीकियों के बाद शिवसेना नाराज है| और आज शिवसेना भवन में आयोजित बैठक भी इसी मुद्दे को लेकर थी| लेकिन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान से बीजेपी ने राहत की सांस ली होगी| उद्धव ने बैठक के बाद कहा कि, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन काफी पुराना है और इसमें कोई समस्या नहीं है| उद्धव ने कहा कि, उनकी बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से बात हुई है और उन्होंने भी उद्धव को आश्वासन दिया है| उद्धव ठाकरे ने कहा कि, हम देश में साफ-सुथरी और मजबूत सरकार चाहते हैं|
 
इसी के साथ उन्होंने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर फिर हमला बोला| उद्धव ने कहा कि, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे में कोई फर्क नहीं है| इससे पहले सामना के जरिए भी उद्धव ने राज ठाकरे पर निशाना साधा था और कहा था कि, हर कोई मोदी को समर्थन देने की रेस में शामिल है और जो लोग पहले मोदी की बुराई करते थे वही अब समर्थन देने की बात कर रहे हैं| हालांकि, इस दौरान भी उद्धव ने लिखा था कि, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन नहीं टूटेगा|

11 Mar 2014

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn