केजरीवाल और राज ठाकरे में कोई फर्क नहीं- उद्धव
11 Mar 2014
मुंबई: शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना को लेकर किसी भी मतभेद या मनभेद से इनकार किया है| माना जा रहा था कि, बीजेपी और एमएनएस की बढ़ती नज़दीकियों के बाद शिवसेना नाराज है| और आज शिवसेना भवन में आयोजित बैठक भी इसी मुद्दे को लेकर थी| लेकिन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान से बीजेपी ने राहत की सांस ली होगी| उद्धव ने बैठक के बाद कहा कि, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन काफी पुराना है और इसमें कोई समस्या नहीं है| उद्धव ने कहा कि, उनकी बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से बात हुई है और उन्होंने भी उद्धव को आश्वासन दिया है| उद्धव ठाकरे ने कहा कि, हम देश में साफ-सुथरी और मजबूत सरकार चाहते हैं|
इसी के साथ उन्होंने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर फिर हमला बोला| उद्धव ने कहा कि, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे में कोई फर्क नहीं है| इससे पहले सामना के जरिए भी उद्धव ने राज ठाकरे पर निशाना साधा था और कहा था कि, हर कोई मोदी को समर्थन देने की रेस में शामिल है और जो लोग पहले मोदी की बुराई करते थे वही अब समर्थन देने की बात कर रहे हैं| हालांकि, इस दौरान भी उद्धव ने लिखा था कि, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन नहीं टूटेगा|
11 Mar 2014