जोशना चिनप्पा ने विन्नीपेग ओपन ख़िताब जीता
04 Feb 2014
भारत की अनुभवी स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने मिस्र की हिबा अल तुर्की को कड़े मुकाबले में हराकर विन्नीपेग विंटर क्लब ओपन ट्रोफी जीत ली| चिनप्पा का ये पहला डब्ल्यूएसए वर्ल्ड टूर खिताब है| इस मुकाबले मे चौथी वरीयता प्राप्त जोशना ने 11-13, 11-8, 11-5, 3-11, 12-10 से जीत दर्ज की| दुनिया की 27वें नंबर की खिलाड़ी जोशना ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की तीसरा गेम भी उन्होंने अपनी झोली में डाला, लेकिन हिबा ने चौथे गेम में वापसी की, पांचवें गेम में जोशना ने एक समय 7-6 की बढ़त बना ली थी| लेकिन हिबा ने लगातार छह अंक लेकर 10-7 की बढ़त कर ली| फिर जोशना ने लगातार पांच अंक बनाकर शानदार जीत दर्ज की|