नफ़रत उनका सियासी कारोबार है: सोनिया महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP को ना मिले एक भी सीट: मोदी राजनेता बने जाफरी, लखनऊ से 'AAP' ने बनाया प्रत्याशी नकवी के खिलाफ साबिर करेंगे मानहानि का केस! शर्मनाक: दिल्ली में महिला से गैंगरेप, युवतियों के अपहरण की कोशिश अब एसपी के कैराना से प्रत्याशी ने दिया विवादास्पद बयान जसवंत सिंह 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित सल्लू ने की अमल मलिक की जमकर खिंचाई फिल्म हवा हवाई के लिये श्री देवी ने पार्थो को दिए टिप्स
जोशना चिनप्पा ने विन्नीपेग ओपन ख़िताब जीता
04 Feb 2014

 

भारत की अनुभवी स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने मिस्र की हिबा अल तुर्की को कड़े मुकाबले में हराकर विन्नीपेग विंटर क्लब ओपन ट्रोफी जीत ली| चिनप्पा का ये पहला डब्ल्यूएसए वर्ल्ड टूर खिताब है| इस मुकाबले मे चौथी वरीयता प्राप्त जोशना ने 11-13, 11-8, 11-5, 3-11, 12-10 से जीत दर्ज की| दुनिया की 27वें नंबर की खिलाड़ी जोशना ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की तीसरा गेम भी उन्होंने अपनी झोली में डाला, लेकिन हिबा ने चौथे गेम में वापसी की, पांचवें गेम में जोशना ने एक समय 7-6 की बढ़त बना ली थी| लेकिन हिबा ने लगातार छह अंक लेकर 10-7 की बढ़त कर ली| फिर जोशना ने लगातार पांच अंक बनाकर शानदार जीत दर्ज की|

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn