इराक: बंदूकधारियों ने 12 लोगों को उतारा मौत के घाट
08 Jan 2014

 

बगदाद: ईराक की राजधानी बगदाद में एक वेश्यालय में बंदूकधारियों द्वारा किए हमले में सात महिलाओं और पांच पुरुषों की मौत हो गई है। सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय मेडिकल दल ने इसकी पुष्टि की। यह हमला पूर्वी बगदाद के जायुना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में किया गया, जहां वेश्यालय चलाया जा रहा था।

 

इस मौत के तांडव के पीछे क्या वजह थी इस बात की जानकारी पूर्ण रूप से नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले साल भी 22 मई को इसी जगह किए हमले में कुछ लोगों की हत्या कर दी गई थी। पिछले कुछ सालों से इराक में हिंसा के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ावा हुआ है। 

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn