नफ़रत उनका सियासी कारोबार है: सोनिया महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP को ना मिले एक भी सीट: मोदी राजनेता बने जाफरी, लखनऊ से 'AAP' ने बनाया प्रत्याशी नकवी के खिलाफ साबिर करेंगे मानहानि का केस! शर्मनाक: दिल्ली में महिला से गैंगरेप, युवतियों के अपहरण की कोशिश अब एसपी के कैराना से प्रत्याशी ने दिया विवादास्पद बयान जसवंत सिंह 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित सल्लू ने की अमल मलिक की जमकर खिंचाई फिल्म हवा हवाई के लिये श्री देवी ने पार्थो को दिए टिप्स
भारत-न्यूज़ीलैंड पहला टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म
06 Feb 2014

 

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से शुरू हुई टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| ऑकलैंड की पिच पर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही| भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड टीम के तीन बल्लेबाज़ पवेलियन पहुंचा दिया| जहीर खान ने भारती को पहली सफलता दिलाई तो वहीं, ईशांत शर्मा ने भी दो विकेट झटके लेकिन, उसके बाद केन विलियम्सन और कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम के बीच शानदार 200 रन की बड़ी साझेदारी हुई| पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए|

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn