IB ने जारी किया अलर्ट, 9 राज्यों में बिगड़ सकता है माहौल
15 May 2014
नई दिल्ली: इटेलिजेंस ब्यूरो ने चुनाव परिणामों के बाद देश में दंगे होने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईबी ने यूपी, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित देश के नौ राज्यों में सांप्रदायिक माहौल खराब होने की आशंका जाहिर की है। यूपी के अल्पसंख्यक बाहुल्य तीस जिलों को संवेदनशील घोषित किया है। जिसमें मुजफ्फरनगर, आगरा, बरेली, अलीगढ़, आजमगढ़ और वाराणसी शामिल हैं।
वहीं, बिहार के किशनगंज, कटिहार, गया, अररिया और सासाराम सहित अठारह जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। तटवर्ती कर्नाटक, हुबली और मैसूर को भी संवेदनशील इलाका घोषित किया गया है। संवेदनशील इलाकों में राज्यों से हाई अलर्ट पर रहने और इन इलाकों में पैरा मिलिट्री फोर्स और आरएएफ के जवानों को तैनात करने के निर्देश दिये गए हैं।