बैंगलोर में एटीम में खूनी खेल का गुनहगार अब तक गिरफ्त से बाहर सेंसेक्स 255, निफ्टी 80 अंक गिरकर बंद हुआ फैक्स के ज़रिये नरेन्द्र मोदी ने भेजा चुनाव आयोग को जवाब पृथ्वी शॉ ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड चीनी उद्योग की मुश्किलों पर आज उच्च स्तरीय बैठक राजस्थान में जारी हुआ बीजेपी का घोषणा पत्र अन्ना की सीडी से गहराया आप का संकट दिल्ली में चुनावी हलचल तेज़ आज कांग्रेस करेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी
यूपी सरकार कर्मचारियों से बातचीत कर हड़ताल को ख़त्म कराए 'हाईकोर्ट'

 

यूपी में पिछले आठ दिनों से चल रही राज्य कर्मचारियों की हड़ताल पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेहद कडा रुख अपनाया है| हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि यूपी सरकार 24 घंटे में हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत कर हड़ताल को ख़त्म कराए| और अगर कर्मचारी बातचीत करने या फिर हड़ताल ख़त्म करने पर राजी न हो तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए| अदालत ने यूपी के मुख्य सचिव को आदेश दिया है| कि हड़ताल ख़त्म होने तक लोगों को ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराने के वैकल्पिक इंतजाम किए जाए| अदालत का मानना है कि हड़ताल कर | आम जनता को मुश्किल में डालना किसी लिहाज से उचित नहीं है| हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को इस मामले की प्रोग्रेस| रिपोर्ट चौबीस नवम्बर को हलफनामे के ज़रिये कोर्ट में पेश करने को कहा है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn