मोदी की तारीफ पड़ी महंगी, मलय AIADMK से बाहर
15 May 2014
नई दिल्ली: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ना AIADMK के नेता मलय सामी को महंगा पड़ गया| AIADMK प्रमुख जयललिता ने मलय को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है| मलय सामी ने बुधवार को मोदी और जयललिता को अच्छा दोस्त बताया था माना जा रहा है कि, जिसके बाद मलय सामी पर ये गाज गिरी है|
गौरतलब है कि, केन्द्र में सरकार बनाने की जुगत में लगी बीजेपी ने एनडीए का कुनबा बढ़ाने की कवायद तेज कर रखी है| ऐसे में माना जा रहा था कि, बीजेपी AIADMK को एनडीए में शामिल होने का न्योता देगी| हालांकि, जयललिता ने बुधवार को कहा था कि, जो कुछ भी होगा वो चुनाव नतीजे आने के बाद देखा जाएगा, चुनाव नतीजे आने से पहले वो समर्थन के मुद्दे पर कुछ भी नहीं कह सकती हैं| वहीं, इससे पहले मलय सामी ने कहा था कि, अम्मा मोदी की अच्छी दोस्त हैं और अगर वो प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो उनके साथ काम करना चाहती हैं|