ठंड से हुई मौतों पर दिल्ली सरकार को HC की फटकार
27 Jan 2014

 

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में सर्दी से हुई मौतों और रैन बसेरों को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने दिल्ली में नाइट शेल्टर्स को लेकर विभिन्न विभागों की मीटिंग ना कराने के मामले पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया। हाईकोर्ट ने शहरी विकास मंत्री से पूछा है कि आखिर इस मुद्दे पर काम कर रहे विभिन्न एजीओ की मदद क्यों नहीं ली गई। हाईकोर्ट ने चार हफ्ते में इस मामले को लेकर जवाब दाखिल  करने का आदेश दिया है।एक एनजीओ कीरिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल सर्दी में ठंड से दिल्ली में एक सौ इक्यासी लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn