दोस्ती, फोन, सेक्स, ब्लैकमेलिंग और अब सलाखों के पीछे
21 Mar 2014

 

नई दिल्ली: यदि आप एक दिलफेक आशिक हैं और सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक आदि पर ही आप अपना दिल किसी लड़की को दे बैठते हैं। फिर उससे बातें शुरू कर देते है और मौक़ा देखकर शारीरिक संबंध भी बना लेते हैं। यदि आप ऐसे हैं तो यह खबर आपके लिए संजीवनी बूटी साबित हो सकती है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लड़कियां पहले फेसबुक पर बड़े अधिकारियों और व्यवसाइयों को अपनी तरफ आकर्षित करती थी फिर उनसे बात-चीत करती थी और फिर उनसे शारीरक संबंध बना लेती थी। उसके बाद वह अपना खेल खेलना शुरू कर देती थी।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये लड़कियां फेसबुक दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थी। वह हमेशा पैसे मांगती थी और यदि सामने वाला पैसे देने से मना करता था तो उस लड़की के अन्य सहयोगी उसके भाई-बहन, माता-पिता, बुआ आदि बनकर उस व्यक्ति के घर और कार्यालय के सामने ड्रामा करते थे। मजबूरन उन्हें मामला शांत करने के लिए पैसे देने पड़ते थे। इस गितोह द्वारा अब तक 50 से अधिक सरकारी कर्मचारियों और व्यवसाइयों को अपना शिकार बना चुकी है और ऐसा करके गिरोह ने 5 करोड़ से भी ज्यादा की उगाही कर ली है।
 
सबसे बड़ी बात इस गिरोह की यह है कि, यह मामूली आदमी से शारीरक संबंध नहीं स्थापित करते थे बल्कि, ऐसे अधिकारी और ऐसे व्यवसाई के साथ ऐसा करते थे जो इज्जत और शोहरत से मजबूत मजबूत रहता था। गिरोह के सदस्य व्यक्ति से सिर्फ एक बार पैसे लेकर मामले को ख़त्म नहीं करते थे बल्कि, बार-बार पैसे मांगते थे मजबूरन व्यक्ति को अपनी इज्जत बचाने के लिए इन्हें पैसे देने पड़ते थे। 
 
इनके गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक व्यक्ति को यह कुछ ज्यादा ही परेशान करने लगे। अब तक आठ लाख से अधिक की रकम गंवा चुके लाजपत नगर के एक इनकम टैक्स ऑफिसर की शिकायत के बाद यह सेक्स सौदागर पुलिस की गिरफ्त में फंसे हैं। पुलिस ने गिरोह की सरगना समेत पांच युवतियों और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn