मुंबई में हड़ताल पर बेस्ट के ड्राइवर, कंडक्टर दिल्लीवासियों को झटका: बिजली, पानी के दाम बढ़े लोग मोदी को सुनने नहीं, समर्थन देने जाते हैं: उमा भारती राहुल को टक्कर देंगी स्मृति, सोनिया के खिलाफ अशोक कुमार 'संगम एक्सप्रेस' में लूट, 4 यात्रियों को गोली मारी हॉलीवुड की कहानी फिर बॉलीवुड में इंडस्ट्री की नई फीमेल खान कंगना
उल्लू बनाने वाले की इज्जत नहीं करनी: राहुल
08 Feb 2014

 

बारडोली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान राहुल ने मोदी और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली| भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने वाली बीजेपी पर राहुल ने पलटवार किया| राहुल ने कहा कि, बीजेपी को गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं दिखता है| हम भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकपाल लाए लेकिन, गुजरात में लोकायुक्त को रोकने की कोशिश की गई, 9 साल तक गुजरात में लोकायुक्त नहीं आया| संसद में मचे विपक्ष के हंगामे को लेकर राहुल ने कहा कि, हमने सूचना का अधिकार दिया, हमने भोजन का अधिकार दिया लेकिन, विपक्ष ने कई बिल को सदन में लटका रखा है|
 
राहुल ने कहा कि, हमारी पूरी जिंदगी गरीबों की सोच के लिए है और, हमारी विचारधारा पर सवाल उठाने वाली बीजेपी की विचारधारा ही गरीब विरोधी है| उन्होंने कहा कि, हमारी विचारधारी गांधी और पटेल की विचारधारा है| हाल ही में गुजरात सरकार की ओर से जारी गरीबी के आंकड़े को लेकर भी राहुल गांधी ने हमला बोला| उन्होंने कहा कि, हम गरीबी मिटाने की बात करते हैं लेकिन, मोदी गरीबों को मिटाने की बात करते हैं| इतना ही नहीं, राहुल ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए उसे जहरीली विचारधारा करार दिया| राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी को इतिहास की जानकारी नहीं है वो, इतिहास नहीं पढ़ते हैं| वो कह देते हैं कि, ये करेंगे वो करेंगे लेकिन, करते कुछ नहीं हैं| मोदी की रैलियों में गुजरात की तारीफ को लेकर राहुल ने कहा कि, गुजरात की जनता के पसीने से यहां प्रगति आई है ना कि, किसी एक व्यक्ति की वजह से|
 
राहुल ने कहा कि, गुजरात की जनता ने काम किया और काम का पूरा श्रेय मोदी ले जाते हैं कि, मैंने काम किया| राहुल ने कहा कि, यहां गरीबों की और, आम आदमी की सरकार की जरूरत है लेकिन, गुजरात में सिर्फ अमीरों की ही सरकार है और यहां, 5-6 लोग ही मिलकर सरकार चलाते हैं| राहुल ने कहा कि, हमारा नारा है कि, गरीबों को शक्ति दो, अधिकार दो और भोजन दो लेकिन, मोदी का नारा है कि, गरीबों को दूर करो| साथ ही राहुल ने चाय बेचने वाले मोदी के बयान पर भी निशाना साधा| राहुल ने कहा कि, लोग चाय बनाते हैं, खेती करते हैं, मजदूरी करते हैं हमें सबकी इज्जत करनी चाहिए लेकिन, जो जनता को उल्लू बनाता है उसकी इज्जत नहीं करनी है|

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn