तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए चाहिए 320 रन
08 Feb 2014
ऑकलैंड: इडेन पार्क में टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया| इसके साथ ही भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं| लेकिन, न्यूज़ीलैंड की ओर से मिले 407 रनों के लक्ष्य के मुकाबले अभी भारत को जीत के लिए 320 रन और बनाने हैं| इससे पहले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी महज 105 रनों पर ही सिमट गई| वहीं, पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 202 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम को पहली पारी में भारत पर 301 रनों की बढ़त मिल गई| लेकिन, न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को फोलोऑन नहीं दिया और खुद बल्लेबाजी करने उतरी| इस बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 105 रनों पर ही ढेर कर दिया| इससे पहले पहली पारी में न्यूजीलैंड के 503 रनों के विशाल स्कोर में जवाब में मैदान में उतरी भारतीय टीम का रोहित शर्मा को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया| रोहित शर्मा ने टीम में सर्वाधिक 72 रन बनाए जब्कि, रविंद्र जड़ेजा 30 रन बनाकर नाबाद रहे| न्यूजीलैंड की ओर से वेनगर ने 4, बोल्ट और साउथी ने 3-3 विकेट लिए| इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे लेकिन, दूसरे दिन बिखरती पारी को संभालने के लिए आए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे तीसरे दिन शनिवार को जल्द पवेलियन लौट गए| तीसरे दिन सबसे पहले 26 रन बनाकर रहाणे आउट हुए तो, इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई| अगले ही ओवर में रोहित शर्मा भी आउट हो गए और, इसके बाद धोनी (10), जहीर खान (14), ईशांत शर्मा (0) और मोहम्मद शमी (17) पवेलियन लौट गए|