अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों ने भले ही अच्छी कमाई ना की हो लेकिन, इसके बावजूद अक्षय कुमार काफी डिमांड में है| फिलहाल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म इट्स इंटरटेनमेंट पूरी करने में व्यस्त हैं| और खबरों के मुताबिक अक्की की इस इस फिल्म के राईट्स पूरे 100 करोड़ में बिक चुके है| फिल्म के ये राईट्स जयंतीलाल गाडा ने खरीदें हैं|