आडवाणी, राजनाथ सिंह ने मोदी को दी बधाई
16 May 2014
नई दिल्ली: आम चुनावों में मतगणना के दौरान आ रहे रुझानों और बीजेपी की झोली में आई सीटों को देखते हुए बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता फूले नहीं समा रहे हैं| ना केवल वरिष्ठ नेता बलकि, कार्यकर्ता और आम जनता तक अब तक के रुझानों में बीजेपी को मिल रहे स्पष्ट बहुमत को देखकर उत्साहित है| यही वजह है कि, देश भर में कई जगहों पर लोग जमकर जश्न मना रहे हैं| कहीं आतिशबाज़ी हो रही है तो, कहीं मिठाइयां बांटी जा रही हैं| बीजेपी मुख्यालय पर भी जश्न का माहौल देखने लायक है| जहां पार्टी के लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं वहीं, बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद जीत पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। अब तक 361 सीटों पर आए नतीजे में बीजेपी को 243 सीटों पर जीत मिल गई है जबकि, कांग्रेस को 43, आप को 04 और अन्य के खाते में 71 सीटें गई हैं|