चोरी की करोडो के जेवरात के साथ 3 आरोपी गिरफ्त में
06 Feb 2014
मुंबई: मुम्बई पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपने ही मालिक की दुकान से करोड़ों के जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर करीब तीन करोड़ की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात को बरामद कर लिए हैं।
गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार, कल्पेश पटेल और भावेश कुमार के रूप में हुई है। यह तीनों आरोपी इसी दूकान में काम किया करते थे। यह तीनों दूकान पर काम करते थे लकिन, इनकी नजर चोरी करने पर रहती थी और इसी के तहत इन तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले इनमे से प्रमोद कुमार नामक आरोपी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को मोड़ दिया था। ताकि, वारदात की कहानी कैमरे में कैद न हो सके। उसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिस की।
आरोपियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि, उन्होंने दूकान के मालिक का विश्वास जीतकर पहले दूकान की नकली चाभी बनवाई और उसके बाद यह घटना घटित करने की साजिश रची। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि, उन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद कभी हरिद्वार में छिपे रहे तो कभी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन, एक बार फिर से ‘विश्वास’ का खून हुआ है।