महाराष्ट्र में सत्ता चाहिए, गठबंधन में खींचतान ठीक नहीं : उद्धव
21 Sep 2014

 

मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर आर-पार की ठन गई है। शिवसेना के साथ गठबंधन पर दिल्ली में आज (रविवार) भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी, एकनाथ खडसे, ओपी माथुर, जेपी नड्डा, देवेंद्र फड़णवीस भाग ले रहे हैं। शाम में भाजपा सीईसी की बैठक होगी जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी। खबर है कि शिवसेना भी इस मसले पर आज बैठक करेगी। मुंबई के रंग सारदा हॉल में शिवसेना का सम्मेलन चल रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना ने बीजेपी को आख‍री फॉर्मूला दिया है. इसके तहत शिवसेना 151 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को 119 सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा गया है। बाकी 18 सीटों को 4 अन्य सहयोगी दलों को देने का फॉर्मूला सुझाया गया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा, 'हमको बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश ना की जाए और अगर ये खींचतान यूं ही जारी रहेगी तो सेना के शेर तैयार हैं।
 
सीटो की खींचतान के बीच भाजपा की कोर समिति की रविवार को दिल्ली में बैठक हो रही है। बैठक में इस बात पर फैसला लिया जाएगा की महाराष्ट्र में 25 साल पुराना गठबंधन जारी रहेगा या नहीं। 

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn