जर्मनी में नाइट कर्फ्यू, एक दिन पहले अमेरिका जाएँगे: मोदी
23 Sep 2014

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले रवाना होंगे। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग कर्फ्यू रहता है, जिस कारण कोई भी फ्लाइट न उड़ान भर पाती है, न ही लैंड हो पाती है। इस कारण मोदी ने एक दिन पहले दिल्ली से रवाना होने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, मोदी 26 सितंबर के बजाए अब 25 सितंबर को रवाना हो जाएंगे। उनका एयर इंडिया वन विमान जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में रूकेगा, जहां रात 11 से सुबह 05 बजे तक उड़ान भरने पर रोक है। मोदी ओबामा के खास मेहमान होंगे| इस तरह प्रधानमंत्री अपने पूर्व के कार्यक्रम से पांच घटे पहले यानी 26 सितंबर दोपहर को न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे। अमेरिका में उनका पहला कार्यक्रम 27 सितंबर सुबह है, जब वे 9/11 मेमोरियल साइट पर पहुंचेंगे। फ्रैंकफर्ट में 2011 से रात की उड़ानों पर पाबंदी है। वहां के रहवासियों ने सरकार से शिकायत की थी कि विमानों के तेज आवाज के कारण उन्हें परेशानी होती है। तब से रात मे 11 से सुबह 05 बजे तक हर तरह की उड़ान पर रोक है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn