पीएम मनमोहन सिंह के भाई ने थामा भाजपा का दामन केंद्र सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई फटकार हनीमून, पिकनिक के लिए दलितों के घर जाते हैं राहुल: रामदेव IPL 7 : दिल्ली का फिर निकला ‘दम’, सनराइजर्स ने 4 रनों से हराया एक्टर इंद्र कुमार दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार पति ने ही करा दिया अपनी पत्नी का बलात्कार डॉन छोटा शकील का शार्प शूटर पुलिस गिरफ्त में छः वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी पीएम दूरदर्शी नहीं हैं इसलिए उन्हें नहीं दिख रही है मोदी लहर: जेटली मनमोहन भूले हैं पंजाब का नमक, मैं नहीं भूलूंगा: मोदी नहीं सुधरेंगे...! पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन कोरिया: जहाज हादसे में मृतकों की संख्या 181 पहुंची ऑस्ट्रेलिया: प्लेन हाइजैक होने की अफवाह से मची हड़कंप बड़े परदे पर रिलीज़ हुई कांची केजरीवाल के चुनावी सभा में मोदी समर्थकों का हंगामा IPL 7: जीत की लिए तरसती मुंबई का सामना चेन्नई से IPL 7: सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से शुक्रवार को सेंसेक्स 188 अंक फिसला, निफ्टी 6783 पर बंद मारुति सुजुकी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ घटा 2जी घोटाला: ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, ए राजा समेत 9 लोगों के नाम
विशाल रोड़ शो के बाद मोदी ने दाखिल किया नामांकन
24 Apr 2014

 

वाराणसी: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल किया| इससे पहले मोदी ने वाराणसी की सड़कों पर एक भारी जनसैलाब के साथ रोड शो किया| नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी का रोड शो पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के हुजूम के साथ नादेसर से कचहरी इलाके तक हुआ। इस दौरान मोदी के साथ यूपी बीजेपी के प्रभारी अमित शाह, मुखतार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद, लक्ष्मीकांत वाजपयी, आरएसएस के इंद्रेश कुमार साथ में रहे।
 
मोदी ने बीएचयू के सिंहद्वार के पास मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया| इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लाखों लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मोदी ने कहा कि, 'मैं काशी को प्रणाम करता हूं, मेरे मन में पहले यह विचार आया कि, भाजपा ने मुझे यहां भेजा है लेकिन, फिर मैंने सोचा कि, मैं काशी जा रहा हूं, पर अब मैं कहता हूं कि न मुझे भेजा गया और न ही मैं यहां आया, बल्कि मां गंगा ने मुझे यहां बुलाया है। परमात्मा मुझे शक्ति दे जिससे मैं यहां के लोगों की सेवा कर सकूं। मैं मां की गोद में वाराणसी में वापस आया हूं।
 
उन्होंने कहा कि, मैं शक्ति मिल के बुनकर भाइयों के लिये काम करूंगा। मां गंगा मुझे आर्शीवाद दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं यहां ऐसा काम करूंगा कि सारे विश्व में मां गंगा की और काशी की जय जयकार होगी।' मोदी ने कहा कि, गंगा को भी साबरमती की जैसा बना देंगे|

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn