मूवी रिव्यू: फीकी है परिणीति-आदित्य की ये 'दावत-ए-इश्क़'
19 Sep 2014

 

नई दिल्ली : भारतीय समाज में लड़की की शादी पर दहेज का लेन-देन कोई नया टॉपिक नहीं है, दरअसल बॉलिवुड फिल्म मेकर्स के लिए यह ऐसा हॉट केक है, जिसे कभी भी कैश किया जा सकता है। सत्तर के दौर में राजेश खन्ना-बबीता स्टारर 'डोली' सहित ऐसी दर्जनों फिल्में है जो दहेज के इसी टॉपिक के इर्द-गिर्द बनीं और हिट रहीं। अब जब मल्टिप्लेक्स कल्चर का दौर है और यंग जेनरेशन शायद इस टॉपिक को पूरी तरह स्वीकार ना कर पाए ऐसे में डायरेक्टर हबीब फैजल ने अपनी इस फिल्म की कहानी का ताना-बाना तो दहेज पर बुना लेकिन थोडी देर बाद ही हबीब ने इस टॉपिक को दरकिनार किया और अपनी कहानी को दो यंग आशिकों की म्यूजिकल लव स्टोरी में बदल दिया। 
 
हबीब फैजल और यशराज प्रोडक्शन साथ में एक जोरदार फिल्म लेकर आपके सामने आये हैं जिसका नाम है "दावत-ए-इश्क" फूड यात्रा करके फिल्म का जोरदार ढंग से प्रमोशन किया गया। जिसके बाद लोगों के दिलों में इस दावत में जाने का मन करने लगा है। इस फिल्म को यह कहकर प्रमोट किया गया कि अगर आप इश्क पर भरोसा करते हैं और दावत के शौकिन हैं तो जरूर शरीक होईये दावत-ए-इश्क में..  
 
फिल्म दावत-ए-इश्क हैदराबादी गर्ल गुलरेज कादिर और लखनऊ के तारिक हैदरकी प्रेम कहानी है। पहले गुलरेज की शादी एक ऎसे घराने में तय होती है जो दहेज का काफी लालची है। इसी वजह से दोनों की शादी टूट जाती है और वो अपने लिए फरफेक्ट शौहर की तलाश में निकल पड़ती है। तभी नवाबों के शहर लखनऊ में गुलरेज की मुलाकात शेफ तारिक से होती है। जिसके बाद दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पकने लगती है। अब दोनों में कैसे प्यार होता है। कैसे रूठते मनाते हैं इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा अपने रोल में फिट बैठे हैं। जहां आदित्य एक अलग कैरेक्टर में ढल गए हैं। तो वहीं परिणीति भी हैदराबादी अंदाज में परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। पर इसका टाइटल ट्रैक लोगों को खूब पसंद आ रहा है कुल मिलाकर यशराज ने इस बार आपके मनोरंजन के लिए काफी चटपटे इश्क का इंतजाम किया है देखते हैं इस बार यह इश्क लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। 
 

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn