केकेआर ने लाहौर लॉयंस को 4 विकेट से हराया
22 Sep 2014

 

हैदराबाद: ओपनर जोड़ी रॉबिन उथप्पा और कप्तान गौतम गंभीर के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने लाहौर लायंस पर तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की। नारायण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज नौ रन खर्चकर तीन विकेट प्राप्त किये। लेकिन उमर अकमल की अंत में 40 रन की पारी से लाहौर लायंस ने सात विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। गंभीर और उथप्पा की सलामी जोड़ी ने 12.3 ओवर में पहले विकेट के लिये 100 रन जोड़ लिये थे, कि उथप्पा (34 गेंद में चार चौके और दो छक्के) 13वें ओवर में अदनान रसूल की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद केकेआर ने जल्द ही पांच विकेट गंवा दिये।
 
गंभीर 60 रन के लिये 47 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी में आठ चौके लगाये। मानविंदर बिस्ला (06), यूसुफ पठान (11), रेयान टेन डोएशे (12) और आंद्रे रसेल (01) जल्द ही पवेलियन लौट गये। सूर्यकुमार यादव नाबाद 14 रन बनाये। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के क्षेत्ररक्षकों के खराब क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाते हुए लायंस के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, उन्हें दो बार स्टंप आउट किया जा सकता था जबकि आउट होने से पहले एक बार उनका कैच भी छूट गया। उन्होंने वहाब रियाज (नाबाद 14 रन) के साथ उन्होंने सातवें विकेट के लिये महज 4.3 ओवर में 48 रन जोड़े। नारायण ने उमर सिदिक (02) और आसिफ रजा (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। वह चौथा विकेट हासिल कर सकते थे लेकिन अपनी ही गेंद पर रियाज का कैच छोड़ बैठे। इसके बाद अकमल ने यह पारी खेली।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn