रैना की ताबड़तोड़ पारी से चेन्नई सुपर किंग्स 242 रन बनाये
22 Sep 2014

 

बेंगलूरू: चैंपियंस लीग टी-20 के ग्रुप ए मुकाबले में डॉल्फिंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला जारी हैं। दोनों टीमें अब तक एक-एक मुकाबला हार चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ पहले ही ओवर में महज 7 रन बनाकर चलेत बने। 
 
स्मिथ के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम(49) का साथ देने के लिए सुरेश रैना ने मोर्चा समभाला रैना 90 रन, 43 गेंदो में, 4 चौका, 8 छक्का लगाये। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम के स्कोर को 8.2 ओवर में 99 रनों तक पहुंचा पाए थे कि ब्रैंडन मैकुलम 29 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर चलते बने। 
 
मैकुलम के बाद बल्लेबाजी के लिए फॉफ डू प्लेसिस आए। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम के स्कोर को 14.2 ओवर में 164 रनों तक पहुंचा पाए थे कि रैना 43 गेंद में 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 90 रन बनाकर चलते बने। सुरेश रैना के आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साथी खिलाड़ी फॉफ डू प्लेसिस का साथ देने के लिए आए। दोनों टीम के स्कोर को 174 रनों तक पहुंचा पाए थे कि कप्तान धोनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्होंने 1 गेंद का सामना किया और बोल्ड हो गये । उसके बाद ड्वेन ब्रावो साथी खिलाड़ी फॉफ डू प्लेसिस के पास आए। दोनों टीम के स्कोर को 16 ओवर में 190 रनों तक पहुंचा पाए थे कि डू प्लेसिस (30 रन, 19 गेंद, 3 चौका, 1 छक्का) चलते बने। वही रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो का साथ देने के लिए आए। जडेजा ने एक ही ओवर में 24 रन बटोरे। जडेजा 14 गेंदों में 3 चौका 3 छक्का लगा कर 40 रन बनाये। इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाये है। 
 
दोनों टीमें इस प्रकार है: 
 
चेन्नई सुपर किंग्स: ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना, फॉफ डू प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, ईश्वर पांडे, मोहित शर्मा।
 
डॉल्फिंस: मोर्न वन विक, कैमरन डेल पोर्ट, कोडी चेट्टी, केशव महाराज, खाइलिले जोंडो, डेरेन स्मिथ, वॉन वैन जार्सवेल्ड, एंडिले फिलेकुवायो, रॉबर्ट फ्राइलिंक, काइली एबॉट, क्रैंग एलेक्जेंडर।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn