सीट बंटवारे पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म
20 Sep 2014

 

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर बीजेपी-शिवसेना के बीच विवाद जारी है| शुक्रवार देर रात तक चली बीजेपी की बैठक में भी इस मसले पर फैसला नहीं हो पाया है| आज कोर कमेटी की बैठक में कोई फैसला हो सकता है| महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों के बंटवारे पर बीजेपी अब तक कोई फॉर्मूला नहीं निकाल पाई है| मुंबई में देर रात चली बैठक के बाद पार्टी ने इस मुद्दे पर आज की कोर कमेटी में माथापच्ची करने का फैसला लिया है| पार्टी को उम्मीद है कि कोर कमेटी की बैठक में शिवसेना के प्रस्ताव पर कोई फैसला ले लिया जाएगा| बीजेपी कोर कमेटी की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे मुंबई में शुरू होगी| शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 119 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है| हालांकि शिवसेना अब कुछ नरम दिख रही है| इससे पहले खबर आई थी कि, शिवसेना 150 सीट पर अड़ी हुई है जबकि बीजेपी को 119 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी| शिवसेना-बीजेपी के समझौते में पहली बार आदित्य ठाकरे की एंट्री हुई| आदित्य की बीजेपी नेता ओम माथुर और देवेंद्र फड़नवीस से बात हुई| बैठक के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि, उनकी पार्टी भी गठबंधन बरकरार रखना चाहती है| सीट बंटवारे पर शिवसेना ने बीजेपी को दिया नया प्रपोजल दिया गया है| शिवसेना के प्रपोजल पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज होगी| मामले में कोई हल निकल सकता है |

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn